जींद : बच्चों ने मां, दादी, नानी को लिखे पत्र
जींद, 10 मई (हि.स.)। बच्चों में भाषा विकास को बढावा मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग ने बच्चों को अपनी मां, दादी, नानी को पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां में जिला संगठन आयुक्त ऊषा गुप्ता के नेतृत्व में निपुण हरियाणा मिशन के तहत मनाया मातृ दिवस पर पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
बच्चों ने अपने मन के भाव पत्र में व्यक्त किए। जिला संगठन आयुक्त ऊषा गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने अपने माता-पिता का प्यार व दुलार, उनके पालन पोषण में किए गए अथक प्रयास, पढाई, लिखाई, अच्छी आदतें, संस्कार प्रदान करने में उनके योगदान का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन और भ्रमण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने अपने मन के भाव 60 शब्दों से 130 शब्दों के मध्य लिखे। बच्चों द्वारा लिखे गए पत्रों में अशुद्धियों को जांचा गया तथा इस बारे बच्चों को अवगत भी करवाया गया। अशुद्धियों की जांच के बाद बच्चों से दोबारा पत्र लिखवाया गया और उनको बंद लिफाफे में मातृ दिवस को अपनी मां, दादी, नानी को पत्र देने के लिए कहा गया।
मातृदिवस पर पत्र पढ़ कर मां, दादी, नानी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करेंगी और पत्र वापस विद्यालय में भेजे जाएंगे। जिन बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ पत्र लिखा है उनके पत्र जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ के माध्यम से निदेशालय को भेजे जाएंगे। जिला स्तर पर ऐसे श्रेष्ठ पत्रों एकत्रित किया जाएगा। शिक्षिका पूनम, सीमा सहित मुस्कान, पिंकी, कोमल, स्नेहा आदि लड़कियों ने सर्वश्रेष्ठ पत्र लिखे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव