जींद: गेहूं के वजन में अंतर मिलने पर की मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे किसान

 


जींद, 21 अप्रैल (हि.स.)। गेहूं के काटे में तोल के वजन को लेकर आए अंतर की रविवार को शिकायत मार्केट कमेटी सचिव के नाम उचाना संयुक्त किसान, मजदूर मोर्चा की अगुवाई में देने पहुंचे। उन्हें मौके पर अधिकारी नहीं मिले। मार्केट कमेटी कार्यालय किसान नेता आजाद पालवां, सिक्किम सफा खेड़ी किसानों के साथ पहुंची। किसानों ने कहा कि अधिकारी अवकाश होने के चलते नहीं मिलने पर सोमवार को एसडीएम उचाना से मिलकर शिकायत देंगे।

शिकायतकर्ता किसान प्रवीण उचाना खुर्द ने अलग-अलग तोल के कांटों से वजन करवाया गया तो 37 किलोग्राम का फर्क वजन में आया है। किसान खेत से सीधे धर्म कांटे पर आकर गेहूंं से भरी ट्राली का वेट करवा कर मंडी में गेहूं उतार जाता है। ऐसे में अगर वजन में फर्क होगा तो किसान को आर्थिक रूप से नुकसान होगा। जो धर्म कांटों के तोल की पर्ची है वो किसान के पास है। तोल को लेकर जांच उचाना के सभी धर्म कांटों की होनी चाहिए। इस मौके पर बलिंद्र श्योकंद, जोधाराम सेढ़ा माजरा, रघबीर पालवा, मेवा करसिंधु, रामफल, महाबीर, जंगीर, पाला, रायसिंह, मिया सिंह मौजूद रहे।

सात लाख क्विंटल के करीब पहुंची गेहूं की खरीद

निरंतर मंडी में गेहूं की आवक बढऩे से मंडी के फड़ों, सड़क किनारे बढ़े-बढ़े ढेर नजर आ रहे है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि अब तक उचाना मंडी, छातर सब यार्ड एवं परचेज सेंटरों पर 699811 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। उचाना मंडी में डीएफएससी ने 315992, हैफेड ने 193238 क्विंटल की खरीद की है। छातर सब यार्ड में डीएफएससी ने 55335 क्विंटल, हैफेड ने 46455 क्विंटल, घोघडिय़ा में डीएफएससी ने 52872 क्विंटल, काब्रच्छा में वेयर हाऊस ने 28125 क्विंटल, धनखड़ी में डीएफएससी ने 4249 क्विंटल गेहूं की खरीद की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव