जींद: बिजली निगम कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
जींद, 23 जनवरी (हि.स.)। सरकार द्वारा वादाखिलाफी किए जाने के रोष स्वरूप मंगलवार को आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने काले बिल्ले लगा कर धरना दिया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली कर्मियों ने मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता प्रमोद को ज्ञापन सौंपा।
सर्कल सचिव धर्मबीर भम्भेवा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि अक्टूबर 2023 में तीस सूत्रीय मांग को लेकर सिरसा बिजली मंत्री के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन पड़ाव डाला था। जिसमें तीसरे दौर की वार्ता में 10 मांगों पर सहमति बनी थी। मंत्री ने बताया कि ये मांग मेरे लेवल की है, इन को में तुरंत प्रभाव से लागू कर देते हैं। जिसमें मुख्य रुप से दिवाली गिफ्ट को तीन हजार रुपये करना, कच्चे कर्मचारियों व उनके आश्रितों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाना, पावर हाउस में प्रत्येक शिफ्ट में दो कर्मचारी लगाना, महिलाओं के लिए अलग से रेस्ट रुम की व्यवस्था, सभी कर्मचारियों को वर्दी की व्यवस्था करना, कच्चे कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर सम्मानजनक राशि की व्यवस्था करना तथा मेडिकल भत्ता, वर्दी भत्ता, कन्वेंस भत्ता तथा रिस्क भत्ता आदि लागू करना था, लेकिन बिजली मंत्री ने एक भी मांग को लागू नहीं करवाया है।
यूनियन ने बिजली मंत्री को दो से तीन बार पत्र भी लिखे लेकिन मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई नही हुई है। इस लिए बिजली कर्मचारियों में रोष है। अगर अब भी बिजली मंत्री ने इन मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नही की तो बिजली कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चार फरवरी को को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की आक्रोश रैली रोहतक में होने जा रही है। जिसमें सभी कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे और 16 फरवरी की राष्ट्रीय हड़ताल में सभी बिजली कर्मचारी शामिल होंगे। इस मौके पर राज्य ऑडिटर राज्य कमेटी सदस्य रामबीर, कृष्ण, राकेश कुमार, महताब शयोकंद, पकंज भाटिया, अमित खटकड़, अनूप सिंह, बलवान नेहरा, मंजीत रेढू, संदीप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव