जींद : एनएचएम कर्मियों ने काले बिल्ले लगा किया काम

 


जींद, 24 जून (हि.स.)। नागरिक अस्पताल में सोमवार को एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगो को लेकर काले रिबन लगा कर काम कर रोष व्यक्त किया। प्रदेश महासचिव जितेंद्र वत्स व कार्यालय सचिव गौरव सहगल ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से हरियाणा प्रदेश में कार्यरत एनएचएम के कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी सरकार व विभाग द्वारा की जा रही है।

संगठन ने पत्राचार व बैठकों के माध्यम से सरकार के सम्मुख बातें रखी। जिसमें उन्होंने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने के लिए वर्ष 2016 में दो बार अधिकारियों के द्वारा मसौदा तैयार किया गया था। जिसके सरकार के द्वारा अनदेखा किया गया है। वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा एनएचएम कर्मचारियों के कोविड काल के दौरान किए गए कार्य को देखते हुए सातवें वेतनमान आयोग की सिपफारिशे लागू करने की मंजूरी दी गई थी। परंन्तु विभाग एंव अधिकारियों के द्वारा हर बार किसी न किसी प्रकार की अनावश्यक अनापत्तियां लगा कर मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू नहीं कर रहे है। जब भी एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार एवं अधिकारियों से बात करते हैं तो उन्हें केवल एक ही जवाब दिया जाता है कि आजतक कहीं भी एनएचएम कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कई बार अपने विभिन्न पत्राचारों के दौरान एनएचएम कर्मचारियों कों स्वास्थ्य विभाग में समायोजित करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया गया है। अधिकारी सरकार को लगातार गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बतायया कि अपनी मांगों के समर्थन मे एनएचएम कर्मचारी दो जुलाई को सभी सिविल सर्जनों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। आठ जुलाई से 12 जुलाई तक सभी सांसद व विधायकों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। अगर फिर भी सरकार उनकी मांगो को नही मानती है तो 14 जुलाई को बैठक कर तुरंत प्रभाव से आंदोलन पर बैठने के लिए होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव