हिसार : पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की आईबी सिटी ब्रांच हिसार की कार्यकारिणी गठित
हिसार, 1 अक्टूबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की आईबी सिटी ब्रांच हिसार का त्रिवार्षिक सम्मेलन नहर कालोनी में हुआ। सम्मेलन में ब्रांच की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। मंगलवार को हुए सम्मेलन में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में यूनियन जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला सचिव अभयराम फौजी, जिला कैशियर रमेश शर्मा, उप प्रधान रामू शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान ओमप्रकाश माल व राज्य कमेटी से सहसचिव संदीप पुनिया उपस्थित रहे।
सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। इसमें दीपक शर्मा ब्रांच प्रधान, सोनू जांगड़ा सचिव, अजय कैशियर, प्रदीप वरिष्ठ उप प्रधान, विनोद सैनी व सुभाष उप प्रधान, सुनील सह सचिव, सूरजमल ऑडिटर, प्रताप संगठन सचिव व गुरप्रीत प्रचार सचिव चुने गए। नवनिर्वाचित ब्रांच प्रधान दीपक ने तमाम कर्मचारी साथियों को विश्वास दिलाया कि सभी जायज मांगों का प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार लंबे समय से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, समान काम समान वेतन लागू करने, रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने, सिंचाई विभाग में आरएमई के पदों में वेतन विसंगतियां दूर करने व कैनाल गार्ड को तृतीय श्रेणी का दर्जा न देने आदि मांगों की अनदेखी कर रही है, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर