हिसार : एचएयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

 


परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किए गए अपलोड

हिसार, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों में पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में होगी। विश्वविद्यालय की ओर से उपरोक्त परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी प्रवेश-पत्र भी जारी किए जा चुके हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिन संकायों में पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला करने जा रहा है, उनमें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रोनॉमी, एंटोमोलॉजी, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, हॉर्टिकल्चर, नेमाटोलॉजी, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, प्लांट पेथोलॉजी, सीड साइंस एवं टैक्नोलॉजी, सायल साइंस, वेजीटेबल साइंस, एग्री. मेटीयोरोलॉजी, फोरेस्ट्री, एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट व बिजनेस मैनेजमेंट; मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में केमिस्ट्री, बॉयोकेमिस्ट्री, प्लांट फिजियोलॉजी, इनवायरमेंटल साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, जूलोजी, सोशियोलॉजी, स्टैटिस्टिक्स, फिजिक्स, मैथमेटिक्स व फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी; बायोटेक्नोलॉजी महाविद्यालय में मोलिक्युलर बॉयोलॉजी एंड बॉयोटेक्नोलॉजी व बॉयोइन्फर्मेंटिक्स; सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में फूड्स एंड न्यूट्रीशन, एपिरेल एंड टेक्सटाइल साइंस, एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युुनिकेशन मैनेजमेंट, ह्यूमन डेवेलपमेंट एंड फैमिली स्ट्डीज व रिसोर्स मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर साइंस; कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में सॉयल एंड वाटर कांसर्वेशन इंजीनियरिंग (सीएसएसआरआई, करनाल में) और मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में एक्वाकल्चर, फिशरीज रिसोर्स मैनेजमेंट, फिश प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी व एक्वाटिक एनीमल हेल्थ मैनेजमेंट शामिल हैं।

हकृवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में परिक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर व इलेक्ट्रॅानिक डायरी जैसे इलेक्ट्रॅानिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन उपकरणों को उन्हें परीक्षा केन्द्र के बाहर छोड़ऩा होगा, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी उम्मीदवारों की ही होगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं तथा उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके साथ लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के वे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रवेश परीक्षा का समय प्रात: 10 से 12:30 बजे तक होगा परंतु उम्मीदवारों को परीक्षा आरंभ होने के एक घण्टा पूर्व (9 बजे तक) अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। उन्होंने उम्मीदवारों से प्रवेश परीक्षा संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/दधिबल