झज्जर जिला के मतदान कर्मियों को दिया गया ईवीएम का प्रशिक्षण

 


-मास्टर ट्रेनर्स ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सीयू/बीयू, वीवीपैट, ईवीएम और विभिन्न प्रपत्रों के बारे में दी जानकारी

झज्जर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय झज्जर स्थित संवाद भवन में बुधवार को लोकसभा के दृष्टिगत पीठासीन(पीओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों(एपीओ) के लिए ईवीएम व वीवीपैट हैंड ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं बेरी स्थित मिनी सचिवालय में, बादली स्थित बीडीपीओ कार्यालय और बहादुरगढ़ स्थित आईडीटीआर के परिसर में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

झज्जर में एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रविंद्र यादव ने चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ईवीएम खराब होने की स्थिति में नियमानुसार कार्य करें और अविलम्ब एआरओ को सूचित करें। मतदान के दौरान बीयू/सीयू खराब होता है तो पूरा सेट बदलना जरूरी है, जबकि वीवीपैट खराब होने की स्थिति में केवल वीवीपैट बदलना जरूरी है।

उन्होंने पीओ व एपीओ को उन दस्तावेजों की जानकारी दी जिनके आधार पर कोई भी मतदाता मतदान करने का अधिकार रखता है। यदि कोई मतदाता बूथ में आने के बाद वोट डालने से इंकार कर देता है तो उस स्थिति में की जाने वाली कार्यवाही, उम्र को लेकर दी जानी वाली चुनौती, टेंडर वोट, ईवीएम व वीवीपैट को सील करने की प्रक्रिया, चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न प्रकार के फार्मों आदि के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें मतदान से एक दिन पहले निर्धारित बूथ पर पहुंचना होगा। जिस भी स्कूल/धर्मशाला/सामुदायिक केंद्र आदि में पोलिंग बूथ बनाया गया है उसकी परिधि से 200 मीटर की दूरी पर ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से निर्धारित आकार में टेंट लगाया जा सकता है। झज्जर में प्रशिक्षण के मौके पर निर्वाचन उप तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, चुनाव कानूनगो सुनील डांगी, मनोज कुमार कानूनगो सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव