जींद : कोचिंग में प्रतिभाशालियों के आड़े नहीं आएगी आर्थिक तंगी : ब्रह्मचारी

 


जींद, 13 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि गाय की सेवा पूर्ण पूजा मानी जाती है। क्योंकि गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए हिंदुस्तान में ईश्वर के अंदर आस्था रखने वाला परिवार सबसे पहली रोटी गऊ माता के लिए निकालता है।

यह बात सांसद सतपाल ब्रह्मचारी मंगलवार को गांव खरकरामजी में स्थित गऊशाला में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोहड़ी पर्व मकर संक्रांति पर गऊ माता की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। इस अवसर पर गऊशाला समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने सांसदों में सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में देश भक्ति और धार्मिक रस से भरी हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

इस मौके पर स्वामी सुखबीर दास, स्वामी चंद्रानंद, वजीर गांगोली, गऊशाला समिति प्रधान धर्मचंद सहित अनेक गौभक्त मौजूद थे। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कि गऊशाला में 100 से 200 फुट शैड के निर्माण में जो राशि खर्च होगी, उसे वे अपनी ग्रांट से देंगे। इसके अलावा किसी भी जाति का कोई भी प्रतिभाशाली युवक व युवती यदि आईएएस और आईपीएस की कोचिंग करता है और उसके आड़े आर्थिक स्थिति आती है, तो उसकी फीस में वे मदद करेंगे। इसके लिए गांव की पंचायत को उस प्रतिभाशाली युवक व युवती का नाम आगे करना होगा। उनकी सोच है कि प्रतिभा के बढ़ते कदम में आर्थिक स्थिति बेडिय़ों का काम ना करें। उन्होंने कहा कि जींद और सोनीपत के लोगों ने देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का काम किया है। इसलिए इतना भरोसा दिलाते हैं कि जींद और सोनीपत के लोगों के लिए सड़क से लेकर संसद तक में गूंजने का काम करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा