सोनीपत: सरकारी योजनाओं से हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया: चेयरपर्सन मोनिका दहिया
-सोमवार को गांव गोपालपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
सोनीपत, 18 दिसंबर (हि.स.)। खरखौदा में सोमवार को गोपालपुर गांव में विकसित भारत यात्रा पहुंची तो जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया व ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत यात्रा शुरू की गई है। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने उपस्थित ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाई।
उन्होने कहा कि साढ़े नौ सालों में केंद्र सरकार और 9 सालों में प्रदेश सरकार की जो योजनाएं बनी हैं अगर कोई व्यक्ति उनसे छूट गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र उन्हें लाभान्वित करना है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। यह यात्रा प्रदेश में आगामी 26 जनवरी तक चलेगी।
चेयरपर्सन ने कहा कि गरीब लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इनका लाभ पात्र लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है।
चेयरपर्सन ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर वितरित किया। बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क, एक्स सर्विस मेन व सर्विस मैन के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई गई। पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, खरखौदा ब्लॉक समिति के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया, जिला पार्षद मंजीत भोला, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, विकास दहिया, गांव गोपालपुर राजन पाना के सरपंच मुकेश व गोपालपुर के सरपंच विनोद कुमार, खरखौदा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त सहित अनेक गण्मान्य व्यक्ति शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव