हिसार: सरकार ने युवा, कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य बजट में कुछ नहीं दिया: विरेन्द्र नरवाल

 


हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से केवल कर्जा बढ़ रहा है और प्रदेश में पैदा होने वाला हर बच्चा दो लाख का कर्जदार है।

विरेन्द्र नरवाल ने शनिवार को कहा कि वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांचवां बजट पेश किया है और उनके हर बजट में लोक लुभावनी बातों के अलावा कुछ नहीं रहा। सरकार की गलत नीतियों का आलम यह है कि युवाओं, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सड़क एवं परिवहन, परिवार कल्याण, उर्जा और जन स्वास्थ्य जो प्रदेश के लोगों के विकास के लिए बेहद जरूरी है, उनका बजट कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में सिर्फ एक ही चीज दिखाई देती है और वो है प्रदेश के कुल कर्ज में 34 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि करके इसे 3 लाख 18 हजार करोड़ रुपए कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव