गुरुग्राम: वार्ड कमेटी की अनुशंसा के आधार पर रिकॉर्ड ठीक होगा: अशोक गर्ग
-लाल डोरा के रिकॉर्ड की त्रुटियों को जल्द ही ठीक किया जाएगा
-स्वामित्व योजना के तहत दिये जाएंगे प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट
-जल्द ही बनाई जाएगी वार्ड समितियां
गुरुग्राम, 24 जून (हि.स.)। नगर निगम मानेसर के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को कहा कि लाल डोरा क्षेत्र के रिकॉर्ड को जल्द ही त्रुटि रहित किया जाएगा। नगर निगम की ओर से बनाई जाने वाली वार्ड कमेटी की अनुशंसा के आधार पर ही प्रॉपर्टी रिकॉर्ड को ठीक किया जाएगा। रिकॉर्ड ठीक होने के बाद प्रदेश सरकार ही हिदायत अनुसार लाल डोरा में प्रॉपर्टी धारकों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। यह सर्टिफिकेट जमाबंदी प्रमाण-पत्र की तरह ही प्रयोग में लाया जा सकेगा।
यह बात आयुक्त ने नगर निगम के सेक्टर-8 कार्यालय में नगर निगम क्षेत्र के गांवों के पूर्व सरपंचों के साथ बैठक करते हुए कही। आयुक्त ने कहा कि नगर निगम की ओर से प्रत्येक गांव के लिए चार सदस्य वार्ड कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में उप-निगम आयुक्त को सदस्य सचिव के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। आरडब्ल्यूए सदस्य या गांव के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंचों को वार्ड कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा। कमेटी बनने के बाद नगर निगम की ओर से करवाए गए पिछले सर्वे के अनुसार प्राप्त डाटा के आधार पर प्रॉपर्टी टैक्स के बिल बांटे जाएंगे। उन बिलों पर अंकित डाटा जैसे- मालिक का नाम, प्लाट,मकान या दुकान का एरिया आदि जो भी त्रुटियां होंगी। इन त्रुटियों को वार्ड कमेटी की अनुशंसा के आधार पर दुरूस्त किया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में लाल डोरा के अंतर्गत आने वाले गांवों में नगर निगम के गठन के पांच साल तक किसी प्रकार का प्रॉपर्टी टैक्स नहीं वसूला जाएगा। बिलों को देखकर ग्रामीणों को कोई आपत्ति होती है तो वे नगर निगम की क्षेत्रीय कराधान शाखा में संपर्क कर सकते हैं। रिकॉर्ड दुरूस्त होने के बाद मालिकों को प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट दिए जाएंगें।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव