फुटवियर पर जीएसटी घटाकर 5 फीसद करने की मांग

 


-वित्त मंत्री जेपी दलाल से मिले उद्यमी

झज्जर, 21 जून (हि.स.)। फुटवियर निर्माताओं ने फुटवियर पर जीएसटी की दरें 12 फीसद से घटाकर पांच फीसद करने की मांग है। बहादुरगढ़ के फुटवियर निर्माताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को भिवानी में राज्य के वित्त मंत्री जेपी दलाल से मिला। अपनी समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

बहादुरगढ़ के फुटवियर निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री जेपी दलाल से उनके भिवानी स्थित निवास में मुलाकात की। इस बैठक में वर्तमान जीएसटी दरों को लेकर चर्चा की गई। इन उद्यमियों ने कहा कि फुटवियर पर जीएसटी की दर इस समय 12 प्रतिशत है। इन दरों को घटाकर 5 प्रतिशत किया जाए, ताकि उद्योगों पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को कम किया जा सके।

उद्यमियों ने कहा कि 12 प्रतिशत जीएसटी दर ने उनके उद्योगों पर गंभीर आर्थिक दबाव डाला है, जिसके परिणामस्वरूप कई छोटे और मध्यम उद्योग संकट में आ गए हैं। इसके अलावा, उच्च जीएसटी दरों के कारण उपभोक्ताओं के लिए फुटवियर की कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे उनकी क्रय शक्ति प्रभावित हुई है और उद्योग की बिक्री में कमी आई है।

बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरिंदर छिकारा ने बैठक से लौटकर बताया कि मंत्री जेपी दलाल ने उनकी समस्याओं को बहुत ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस महत्वपूर्ण मुद्दे को जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में प्रमुखता से उठाएंगे। भिवानी में दलाल के साथ हुई बैठक में सीफी, बीसीसीआई व फुटवियर पार्क एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के तौर पर नरिंदर छिकारा के अलावा सुभाष जग्गा, शज्ञान धमीजा व विनोद मुखीजा भी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव