झज्जर: उद्यमियों ने समझे बीआईएस के लाभ और प्रयोग तौर तरीके
झज्जर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ के सेक्टर-17 स्थित फुटवियर क्लस्टर में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने बहादुरगढ़ फुटवियर डवलपमेंट सर्विसिज के सहयोग से विश्व मानक दिवस मनाया। कार्यक्रम में बीआईएस एफआरबीओ की निदेशक विभा रानी ने उद्यमियों को भारतीय मानक ब्यूरो के मानकीकारण के लाभ बताए और बीआईएस मानक का अधिकार प्राप्त करने व उसका उपयोग करने के तरीके समझाए।
झज्जर की अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने उद्यमियों को अपने उत्पादों पर बीआईएस मार्क का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान सुभाष जग्गा और वेलकम शूज के सतीश रंचाल, वेलकम शूज़ व रिलेक्सो फुटवियर के क्वालिटी हेड आशीष निगम सहित करीब 138 उद्यमियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की और अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे बाजार और अपने उद्यम की आवश्यकता के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो से अवश्य जुड़ेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज