झज्जर: महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी सजा, कलाकारों ने वॉल पेंटिंग बना किया मतदान का आह्वान
- मतदान जागरूकता की लहर: जिले के मतदाता 25 मई को मतदान दिवस के लिए तैयार
- वोटर जागरूकता अभियान: जिले के नागरिकों में मतदान को लेकर उत्साह
झज्जर, 17 मई (हि.स.)। निर्वाचन विभाग के स्वीप अभियान के तहत झज्जर जिले में जोर-शोर से जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मातनहेल ब्लॉक के तहत छुछकवास गांव में शुक्रवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने हाथों में मेहंदी सजाकर मतदान करने का संदेश दिया। वहीं, लघु सचिवालय में कलाकारों ने मतदान करने का संदेश देते ही वॉल पेंटिंग करते हुए अपने हुनर के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता की।
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि जिले के स्कूलों में मतदान करने का संदेश देते हुए वॉल पेंटिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वीप अभियान में आमजन की जबरदस्त सहभागिता देखने को मिल रही है। स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता हेतु अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वीप के तहत ही शुक्रवार को मातनहेल ब्लॉक के गांवों में कई गतिविधियां आयोजित हुई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दीवारों पर मतदान का संदेश देती सुंदर वॉल पेंटिंग कलाकारों द्वारा की गई। इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्करों में मतदान जागरूकता को लेकर गजब का जोश देखने को मिल रहा है। आंगनबाड़ी वर्करों ने हाथों पर मेहंदी लगाते हुए लिखा कि मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करें। एडीसी ने कहा कि स्वीप अभियान का काफी व्यापक प्रभाव नजर आ रहा है व मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में स्वीप अभियान काफी प्रभावी साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव