सोनीपत: देश को विकसित बनाने के लिए हर युवा भागीदारी करे: विधायक बड़ौली

 








-हर पात्र तक पहुंच रही हैं मोदी-मनोहर सरकार की लोक हितैषी योजनाएं

सोनीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली गुरूवार को गांव कमासपुर तथा किशोरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल का संकल्प लिया है। इसलिए देश को विकसित बनाने के लिए हर युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव-गांव पहुंच रही है। जनकल्याण की सोच के साथ ऐसा मेगा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। विधायक ने मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम उज्जवला योजना से देशभर की करोड़ों माताओंं-बहनों के आंखों से निकलने वाले आंसुओं को पोंछने का काम मोदी ने किया है। बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। अब गरीब, किसान का बेटा बिना पैसे दिए नौकरी लगता है,यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने दो बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का सराहनीय कार्य किया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक बड़ौली ने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। विधायक मोहनलाल बड़ौली ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस चूल्हे और सिलेंडर भी वितरित किए। गर्भवती महिलाओं को फल वितरित करने के साथ-साथ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र तथा प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए। राई ब्लॉक समिति के ब्लॉक समिति चेयरमैन संजय, बीडीपीओ जितेन्द्र चौहान, विनोद त्यागी, गांव कमासपुर के सरपंच सतेन्द्र, राजेश, मुकेश बसौदी, स्वास्तिक आर्य, विनोद बैरागी, राममेहर, अनिल आंतिल, मुकेश त्यागी, सुरजीत तथा डॉ. सुनील बहालगढ़ आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव