सोनीपत: गन्नौर शहर से सङकों पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया

 


-दुकानदारों व रेहङी वालों को अतिक्रमण ना करने की दी हिदायत

सोनीपत, 23 अक्टूबर (हि.स.)। शहर गन्नौर की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को जाम से छुटकारा मिला। सोमवार को थाना गन्नौर के प्रबंधक इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में तथा गन्नौर व्यापार मण्डल अधिकारियों को विश्वास में लेकर पुलिस जो कार्रवाई की इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है।

पुलिस कार्रवाई जैसे ही शुरु हुई तो बाजार में भगदड़ मची रेलवे रोड पर खड़ रेहड़ी वाले भागते दिखाई दिए। गन्नौर कमेटी सचिव प्रदीप कुमार की अलग-अलग टीम का नेतृत्व कर रहे थे। रोड़ के साथ बनी दुकानों के आगे बैनर, होर्डिंग बोर्ड व रेहड़ी आदि को हटवाया गया है। दुकानदारों व रेहङी मालिकों को अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गयी। आमजन को एकत्र करके यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा इस संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव