सिरसा: हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने निकाला रोष मार्च

 


सिरसा, 24 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने बुधवार को मांगों को लेकर सिरसा शहर में रोष मार्च निकाला और प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले किए गए इस रोष मार्च को संबोधित करते हुए

बीएमएस के जिला मंत्री चरणजीत वर्मा ने कहा कि हरियाणा में लगभग तीन हजार क्रीड़ पंचायत लोक ऑपरेटर (सीपीएलओ) कार्य कर रहे हैं। भर्ती के समय ऑपरेटरोंं का वेतन छह हजार रुपए तय किया गया था। अभी तक यही वेतन दिया जा रहा है, जोकि बहुत कम है। महंगाई के इस दौर में इतने वेतन से परिवार का पालन-पोषण करना बड़ा मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पंचायत कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ सरकार से मांग करता है कि सीपीएलओ को न्यूनतम वेतन दिया जाए। संघ की मांग है कि हमारी भर्ती टेक्निकल पद पर हुई है, हमें टेक्निकल पद के समान वेतन दिया जाए। वेतन हर महीने की सात तारीख को दी जाए, जो हरियाणा में हर कर्मचारी को दी जाती है। नियमित कर्मचारी के समान जॉब सिक्योरिटी दी जाए और हमें पंचायत विभाग को सौंपा जाए। रोष जाहिर कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि हमारी भर्ती में दो-दो पेपर लिए गए हैं (प्री क्वालीफाई एग्जाम व मेन विद नेगेटिव मार्किंग), हमारा चयन मेरिट आधार पर हुआ है। उन्होंने कहा बताया कि भर्ती विज्ञापन में न ही सैलरी का जिक्र था नाही कॉन्ट्रैक्ट का, विभाग ने ये शर्तें भर्ती होने के आठ महीने बाद निर्धारित की है, जोकि अनुचित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma