सोनीपत: रिकॉर्ड प्रोपर मेंटेन न रखने पर कर्मचारियों को लगी फटकार
सोनीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार को उपायुक्त डॉ. मनोज ने रिकार्ड रूम तथा स्टोर रूम का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड सही प्रकार से मेंटेन न रखने पर कर्मचारियों को फटकार लगी। उन्होंने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि एक-एक पैसे का रिकॉर्ड, हर प्रकार के मामलों का पूर्ण ब्यौरा रखा जाए।
उन्होंने रजिस्टर में सही प्रकार से एंट्री व मार्किंग के निर्देश दिए। यह भी कहा कि कैशबुक में एंट्री को ट्रेजरी से वेरिफाई करवायें। डीड्स में देरी न हो। समयबद्धता के साथ कार्य पूरा करें। साथ ही कहा कि रिकॉर्ड रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। नकल, जमाबंदी, रीडर के रिकॉर्ड, आरटीआई तथा लंबित मामलों की विशेष रूप से जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए ली जा रही फीस की जांच की। एसडीएम अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन पंकज गौड़ सहित अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव