हिसार : एडीजीपी ने तीन कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित
हिसार, 25 अप्रैल (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने गुरुवार को तीन पुलिस कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया है। इनमें फतेहाबाद एसपी कार्यालय के प्रवाचक एएसआई राहुल, जिला फतेहाबाद के एमएम (मालखाना मोहरर) एएसआई अमीलाल व नायब मालखाना मोहरर मुख्य सिपाही विजय कुमार के नाम शामिल हैं।
एडीजीपी कार्यालय ने गुरुवार को बताया कि इन पुलिस कर्मचारियों को जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा जब्त किए जाने वाले मादक पदार्थों की सही प्रकार से देखरेख व उनके सही निस्तारण में किए गए कार्यों के लिए किया गया। एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने इन कर्मचारियों को हिसार के सेक्टर 27-28 स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में मादक पदार्थों के निस्तारण कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया।
एडीजीपी ने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग 24 घंटे जनता की सेवा में तैनात रहता है। इस समय हिसार मंडल के कई क्षेत्र नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। नशा तस्करों व मादक पदार्थों की धरपकड़ के साथ-साथ पुलिस कर्मचारी नशे में लिप्त युवाओं को इसकी गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए जागरूकता शिविर भी लगा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव