सोनीपत: पुलिस के तीन एसआई को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

 


सोनीपत, 30 सितंबर (हि.स.)। विदाई समारोह में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात अमित व अन्य

अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत होने वाले 3 उप निरीक्षकों को उनकी लम्बी सेवाओं

के उपरांत भावभीनी विदाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये उज्ज्वल भविष्य

की प्रार्थना की। कल्याण निरीक्षक, लाइन अफसर, पुलिस प्रवक्ता, प्रवाचक सहायक पुलिस

आयुक्त यातायात भी मौजूद रहे।

कल्याण शाखा के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग

के 03 अधिकारी/कर्मचारीउप निरीक्षक बिल्लू,

कृष्ण व सुरेन्द्र पुलिस विभाग को अपनी लम्बी सेवाएं देकर आज सेवानिवृत हुये हैं। इनके

द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं का उल्लेख करते हुये उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं

दी और कहा की वे जिस तरह अभी तक अपने आपको पुलिस विभाग के लिए आपने अपने आपको समर्पित

किया है आगे भी समाज के लिए व अपने परिवार के लिए समर्पित रहे व उनके उत्तम स्वस्थ

जीवन की कामना भी की। इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों को सहायक पुलिस

आयुक्त यातायात श्री अमित जी द्वारा सम्मान चिन्ह व उपहार देकर भी सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना