फतेहाबाद: फीडरों को प्राइवेट एजेंसियों को सौंपने के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन
बिजली बिल संशोधन कानून पास होने से जनता को मिलेगी महंगी बिजली : रामनिवास शर्मा
फतेहाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। बिजली मंत्री की वायदाखिलाफी, फीडरों को प्राइवेट एजेंसियों को सौंपने तथा केंद्र व राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को सब यूनिट स्तर पर विरोध गेट मीटिंग की। बिजली कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बिजली मंत्री और मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विरोध गेट मीटिंग की अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सिटी सब यूनिट प्रधान सुरेश कुमार ने की व संचालन सचिव विकास शर्मा ने किया। आज फतेहाबाद, रतिया, भट्टू व बड़ोपल सब यूनिटों में विरोध गेट मीटिंग कर नारेबाजी की गई। यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार बिजली बिल संशोधन कानून 2023 पास करने का भरसक प्रयास कर रही है । बिजली बिल संशोधन कानून पास होने के बाद किसान, मजदूर, गरीब, आम आदमी को मिलने वाली स्लेब सिस्टम के तहत सब्सिडी खत्म हो जाएगी। भविष्य में इस बिल के भंयकर परिणाम होंगे।
स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आम उपभोक्ता को बिजली महंगी मिलेगी। रीडिंग स्लेब पर सब्सिडी की छूट खत्म हो जाएगी। प्राइवेट पूंजीपतियों के मनमानी रेट वसूलेंगे। इस कानून के बाद रोजगार के अवसर खत्म होंगे व बिजली का पूरा नियंत्रण प्राईवेट हाथों में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान, मजदूर, कर्मचारियों के हक में बने कानून को खत्म करने का काम कर रही है इसको लेकर बड़े आंदोलन की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
यूनिट सचिव ने बताया कि बिजली मंत्री के आवास के बाहर लगातार अक्टूबर मास में महापड़ाव लगाया गया। तीन जनवरी को पूरे प्रदेश में कार्यकारी अभियंताओं के कार्यालय के बाहर पूरा दिन काले झण्डों व बिल्लो के साथ धरना दिया जाएगा वहीं 23 जनवरी को सभी अधीक्षक अभियंताओं के कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध जताएंगे। मीटींग में योगेश कुमार, अनिल कुमार, हनुमान सिंह, राजबीर सिंह, विक्रम सिंह, संजय कुमार, भेरा राम, उन्नत बैनीवाल, मंजूषा रानी व अनिता रानी आदि ने सम्बोधित किया व सरकार की नीतियों की आलोचना की।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव