फरीदाबाद में जमकर हाे रहा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, नहीं हटे चुनावी पोस्टर
फरीदाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद व बल्लभगढ़ में कई जगह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सरेआम किया जा रहा है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 24 से 72 घंटे में सभी सरकारी बिल्डिंग और निजी इमारत से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होल्डिंग्स उतारने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद अभी भी कई जगह शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।
फरीदाबाद के साथ-साथ बल्लभगढ़ में रेड लाइट चौक, पुराना पेट्रोल पंप, सेक्टर 3 बल्लभगढ़, दिल्ली मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस वे फ्लाईओवर बल्लभगढ़, राजा नाहर सिंह गेट, बल्लभगढ़, घरों की दीवार, भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़, आरडब्ल्यूए गेट, सेक्टर 15 फरीदाबाद, ऑफीसर कॉलोनी, सेक्टर 15ए फरीदाबाद, अजरोंडा गांव मुख्य सडक़, अग्रवाल धर्मशाला, बल्लभगढ़ तथा दिल्ली-मथुरा रोड फ्लाईओवर, बल्लभगढ़ आदि स्थानों पर नेताओं के पोस्टर और बैनर लगे है, जो सरेआम आचार संहिता की अवहेलना कर रहे है। डीडीपीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि कई जगह टीम लगाकर होल्डिंग्स को उतरवाया जा रहा है, लेकिन अभी भी कई जगह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आ रही हैं। वहां दोबारा टीम भेज कर होर्डिंग्स को हटवाया जा रहा है।
यदि इसके बावजूद भी उल्लंघन होता हुआ पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद 24 घंटे के दौरान सरकारी कार्यालय से सरकारी पोस्टर और 24 घंटे से 72 घंटे के अंतराल में सभी अन्य स्थानों से भी नेताओं के पोस्टर-बैनर और होर्डिंग को हटवाना होता है। लेकिन इसके बावजूद भी शहर में जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा है। अलग-अलग पार्टीयों के नेता उन स्थानों पर अपनी पोस्ट और बैनर लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा