सोनीपत में मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत
सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। गांव के शिव मंदिर के
समीप तेज गति और लापरवाही से चल रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल
लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक
के भतीजे पारस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे सूचना मिली थी कि उसके ताऊ राजेंद्र
को गांव पुरानी बसौदी में शिव मंदिर के पास किसी अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार
दी है। सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने घायल को चारपाई
पर लिटा रखा था। सिर में गंभीर चोट होने के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई थी। पारस ने
वाहन की व्यवस्था की और राजेंद्र को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल, सोनीपत पहुंचाया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के
अनुसार सड़क दुर्घटना में सिर पर आई गंभीर चोटें ही मौत का कारण बनी।
शिकायत
में बताया गया कि अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के
कारण हादसा हुआ और दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने आरोपी
के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
टेलीफोन
से सूचना मिलने पर एएसआई सुरजीत पुलिस टीम के साथ शनिवार को निजी अस्पताल पहुंचे। मृतक
के वारिस पारस की लिखित शिकायत के आधार पर थाना बहालगढ़ में मामला दर्ज किया गया। मामले
की आगे की जांच एएसआई मनजीत को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात मोटरसाइकिल
चालक की तलाश जारी है और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना