कैथल: कुट्टू का आटा खाने से सात लाेगाें की हालत बिगड़ी, चार बच्चे भी अस्पताल में दाखिल
दाखिल लोगों में चार बच्चे भी शामिल, जांच में जुटी पुलिह
कैथल, 7 अक्टूबर (हि.स)। कैथल में नवरात्र के दौरान कुट्टू का आटा खाने से सात लोगों की हालत खराब हो गई। जिनको शहर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कुट्टू का आटा खाने वाले सभी लोग मॉडल टाउन जींद रोड के रहने वाले हैं। इन सभी ने रविवार को मॉडल टाउन के किराना स्टोर से कुट्टू का आटा लेकर खाया था। जिसको खाने के बाद सभी की हालत खराब हो गई और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में दाखिल लोगों के परिजनों ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने उन्हें पुराना कुट्टू का आटा दे दिया। जिस कारण उनकी तबियत बिगड़ी है। कुट्टू का आटा खाने के बाद अस्पताल में दाखिल लोगों में 40 वर्षीय मीनू पत्नि गौरव, 12 वर्षीय सारांश पुत्र हरीश, 13 वर्षीय सृष्टि पुत्री गौरव, 25 वर्षीय दीपिका पत्नि सुरेश कुमार, 40 वर्षीय पूजा पत्नी हरीश कुमार, 9 वर्षीय कुनाल पुत्र हरीश कुमार, 8 वर्षीय बच्ची लवनिया पुत्री हरीश कुमार शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज