हिसार : ईद आपसी भाइचारे, सदभावना व प्यार का प्रतीक : शेख सीराजुद्दीन

 


हिसार, 17 जून (हि.स.)। कैमरी रोड पर नमाजे ईद-उल-अजहा जिसको कुर्बानी की ईद भी कहा जाता है, सोमवार को अदा की गई। इसमें भारी संख्या में अहमदिया मुसलमानों ने शिरकत की और नमाज पढ़ी। नमाज प्रचार प्रमुख शेख सिराजुद्दीन ने पढ़ाई।

नमाज के बाद शेख सिराजुद्दीन ने ईद-उल-अजहा की व्याख्या और विशेषता का जिक्र करते हुए कहा कि ईद मुस्लमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है। इसको बकरीद या कुर्बानी की ईद के नाम से भी जाना जाता है। ईद-उल-अजहा से सीख मिलती है कि कठिन परिस्थिति में भी हक पर डटे रहना चाहिए। हक को आम करने की कोशिश करते रहना चाहिए। कुर्बानी का अर्थ है अपने परमेश्वर की निकटता प्राप्त करना। ईद आपसी भाइचारे, सदभावना और प्यार का प्रतीक है।

हर धर्म में कुर्बानी का तरीका किसी न किसी रुप में मौजूद है। इस ईद में वह लोग जिनके पास कुर्बानी करने के लिए धन है वह अल्लाह के मार्ग में कुर्बानी करते हैं और गरीब भाइयों को भी खुशी के अवसर पर खुशी पहुंचाने की कोशिश करते हैं, जोकि ईद का मकसद भी है। उन्होंने बताया कि इस दिन पूरे विश्व से लाखों मुसलमान खाना-ए-काबा जो सऊदी अरब के शहर मक्का में है हज करते हैं और अपने परमेश्वर की आज्ञा का पालन करते हैं। उसी तरह हम मुसलमान अल्लाह के रास्ते में बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए हरदम तैयार रहेंगे।

ईद की नमाज के बाद दुआ की गई और विश्व शांति की कामना की गई। इसके उपरांत सब लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। इस मौके पर औरतों के नमाज पढऩे का विशेष प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर मजीद खान, हबीब खान, अली मोहम्मद, राजेश खान, रफीक खान, सोनू खान इत्यादि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर