सोनीपत के सनपेड़ा में शिक्षा मंत्री ने किया स्कूल के नए भवन का उद्घाटन

 


सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा

मंत्री महीपाल ढांडा ने गांव सनपेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित

स्कूल भवन का रविवार को उद्घाटन किया। इस भवन में तीन कक्ष तथा एक पुस्तकालय शामिल

है, जिसका निर्माण 32 लाख 87 हजार रुपये की लागत से कराया गया है।

समारोह

को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी

ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। नए भवन से विद्यार्थियों को बेहतर

शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने

कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां के युवा संकल्प लेकर लक्ष्य को प्राप्त करने

की क्षमता रखते हैं।

शिक्षा

मंत्री ने बताया कि बुनियाद और सुपर 100 कार्यक्रमों के माध्यम से सरकारी स्कूलों की

शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी नीट

और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रारंभिक स्तर से ही विद्यालयों में कर

रहे हैं। इन योजनाओं से विज्ञान वर्ग के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ी है और यह

पहल 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर दसवीं

कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रिंसी को सम्मानित किया

गया।

छात्रा ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला और राज्य स्तर पर छठा स्थान

हासिल किया। उसने तीन विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शिक्षा मंत्री ने छात्रा

के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

गन्नौर

के विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि युवा सम्मान कार्यक्रम से विद्यार्थियों में

शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ा है। उन्होंने विद्यालय में सभागार, इलेक्ट्रॉनिक पुस्तकालय

तथा उमेदगढ़ विद्यालय के उन्नयन की मांग रखी। शिक्षा मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक

कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, शिक्षा अधिकारी, विद्यालय

स्टाफ तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना