यमुनानगर: शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल सफलता के लिए भानु प्रताप को दी बधाई

 


















-भानुप्रताप के लौटने पर हरियाणा सरकार करेगी सम्मानित

यमुनानगर, 28 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के जगाधरी के रहने वाले मेजर भानु प्रताप ने हाल ही में गोवा के मडगांव में राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल चैंपियनशिप में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इससे हरियाणा को देशभर में तीसरा स्थान हासिल हुआ।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मेजर भानु प्रताप को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने बुधवार को यह घोषणा की कि भानु के जगाधरी लौटने पर उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले मेजर भानु प्रताप वर्तमान में उत्तर पूर्व भारत में सेवारत हैं। उन्होंने एसडी पब्लिक स्कूल, जगाधरी से पढ़ाई की और हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज, जगाधरी से बीटेक कंप्यूटर साइंस पूरा किया। इसके बाद उन्होंने वेदांता समूह स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस में काम किया।

2018 में आईएमए देहरादून से लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त मेजर भानु प्रताप ने इलाहाबाद में टीजीसी एसएसबी पूरा करने के बाद अपने सैन्य करियर की शुरुआत की। उनके पिता, सोमेश चौहान ने खेल के प्रति भानु के आजीवन प्रेम पर प्रकाश डाला और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उनके कोच गोपाल सिंह राणा को श्रेय दिया। भानु के कौशल ने उन्हें ताइवान में विश्व चैंपियनशिप के लिए भारत की बास्केटबॉल टीम में जगह दिलाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव