हिसार : ईडी ने कारोबारियों के चार ठिकानों पर मारा छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

 


जीएसटी चोरी व खनन मामले से जोड़कर

देखे जा रहे हैं ईडी के छापे

हिसार, 10 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय जांच

एजेंसी ईडी ने जिले में चार स्थानों पर छापेमारी कर रिकॉर्ड खंगाले। ईडी की टीमों ने बुधवार को ग्रीन पार्क स्थित

इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के आवास व आटो मार्केट स्थित महेन्द्रा एजेंसी पर, हिसार

के सेक्टर 15 में ​रिटायर्ड डीआरओ के आवास पर, अर्बन एस्टेट में अंजनी खारियावाला के

आवास पर और हांसी में एक अन्य फर्म पर एक साथ छापे मारे। ईडी की इस कार्रवाई

को जीएसटी चोरी, खनन मामलों में अनियमितता से जोड़कर देखा जा रहा है।

ईडी की एक टीम ने सुबह इनेलो के वरिष्ठ नेता रामभगत गुप्ता

के ग्रीन पार्क स्थित घर और उनके बेटे संजय गुप्ता के ऑटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम

पर छापा मारा। देर सायं तक ईडी टीम की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान घर और शोरूम के

अंदर किसी को न तो अंदर जाने दिया गया और न ही किसी को बाहर जाने दिया गया। पिछले दिनों ही आटो मार्केट के महेन्द्रा शोरूम

से बदमाशों ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। वे अपराधी अभी पकड़े भी नहीं गए थे

कि ईडी ने छापा मार दिया।

दूसरे मामले में अर्बन स्टेट

एरिया में कोठी नंबर दो स्थित अंजनी खारिया वाला के आवास पर भी ईडी ने छापा मारा। अंजनी

खारिया वाला अग्रसेन भवन के प्रधान है। उनके आवास पर भी सुबह से ही कार्रवाई चल रही

है। तीसरे मामले में ईडी की एक टीम

ने सेक्टर 15 में रिटायर्ड डीआरओ सतीश बिश्नोई के आवास पर भी छापामार कार्रवाई की।

यह अधिकारी कुछ दिन पहले ईडी के गिरफ्तार किए गए वेदपाल तंवर के पड़ोसी हैं। संभावना

जताई जा रही है कि उक्त अधिकारी वेदपाल तंवर के पार्टनर रहे हो सकते हैं और इसी सिलसिले

में यह छापा मारा गया है।

ईडी की एक अन्य टीम गाड़ी में सुबह हांसी की अनाज मंडी

में पहुंची और अनाज मंडी में दुकान नंबर 103 में छापा मारा। यह दुकान आढ़ती रामबिलास

सिंगला की है। यहीं पर उसका कार्यालय है। सिंगला आढ़ती का काम करते हैं और उनकी माइनिंग

कारोबार में भी हिस्सेदारी बताई जा रही है। ईडी के छापे की सूचना पर व्यापारी नेता

भी वहां पहुंचने लगे। सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग बंसल ने बताया कि आढ़ती की

तरफ से जांच में सहयोग किया जा रहा है। सिंगला कोई गलत काम नहीं करते हैं, इसलिए छापे

का कोई डर नहीं है। कुछ समय पहले कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक के निवास पर

भी ईडी की रेड पड़ी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुनील कुमार सक्सैना