ईडी की हिरासत में आआपा विधायक की तबियत बिगड़ी, पीजीआई में भर्ती
चंडीगढ़, 7 नवंबर (हि.स.)। धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में आए पंजाब के अमरगढ़ हलके से आम आदमी पार्टी (आआपा) विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा की तबियत बिगड़ने पर सोमवार देररात उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। गज्जनमाजरा सोमवार को जिस समय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे, तभी ईडी ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी के अनुसार विधायक की गिरफ्तारी 40 करोड रुपये के पुराने लेनदेन मामले से जुड़ी है। इस मामले में ईडी ने पिछले साल उनके घर ऑफिस और अन्य संपत्तियों की जांच की थी। उस वक्त विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
ईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक गज्जनमाजरा से ईडी के अधिकारी पूछताछ चल रही थी। उसी समय उन्हें अचानक से उनकी दिल की धड़कन बढ़ गई और उन्हें घबराहट होने लगी। पूछताछ रोक कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण चंडीगढ़ पीजीआई में रैफर कर दिया गया। रात करीब दो बजे मोहाली के सिविल अस्पताल से उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया। पीजीआई इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद अब उन्हें एडवांस कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत अब स्थिर है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील/सुनील