हरियाणा में वाहन मालिक अब पेटीएम के माध्यम से भर सकेंगे वाहन का चालान : मोहित हांडा

 


पुलिस ने पहली बार किया ऑनलाइन भुगतान स्वीकार, पहले नकद भरे जाते थे चालान

हिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जहां पुलिस ने मोबाइल चालान शुरू किए हैं वहीं अब पेटीएम के माध्यम से चालान भरने की सुविधा भी हरियाणा पुलिस ने शुरू कर दी है। पहले ये चालान केवल नकद राशि के माध्यम से ही भरे जाते थे।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सोमवार को बताया कि हरियाणा पुलिस की तरफ से आमजन को पेटीएम ऐप की सहायता से ट्रैफिक चालान का भुगतान करने की सुविधा प्रदान की गई है। पहले ये यातायात चालान केवल नकद तरीके से भुगतान होता था। जब चालक ट्रेफिक नियमों की अवहेलना करते हैं तो विवादों से बचने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा यातायात पुलिस की तरफ से यह पहल की गई है।

एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस ने पहली बार जुर्माने की राशि के लिए ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करना शुरू किया है। यह भुगतान पेटीएम ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। इस पहल के पीछे यह सोच है कि चालानों को चुकाने का सबसे आसान तरीका डिजिटल भुगतान है। आजकल आमजन किसी भी लेनदेन के लिए नकद राशि की तुलना में ऑनलाइन भुगतान को प्राथमिकता देते हैं।

ऐसे करें पेटीएम से चालान का भुगतान

पेटीएम से चालान भरने के लिए अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप के माध्यम से अपने चालान का भुगतान करने के लिए ऐप्लीकेशन खोलकर शुरुआत करें। रिचार्ज और बिल भुगतान अनुभाग का चयन करें, चालान का पता लगाने और चयन करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें, दिखाई देने वाले विकल्पों में से प्रासंगिक यातायात प्राधिकरण के रूप में हरियाणा ट्रेफिक पुलिस चुनें, आवश्यक विवरण दर्ज करें, जैसे आपका चालान नंबर, वाहन पंजीकरण नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर। जुर्माना राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें और भुगतान करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव