ई-रिक्शा चालकों का दल मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन से मिला

 




सोनीपत, 18 नवंबर (हि.स.)। ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही ई-रिक्शा को पकड़े जाने से चालक परेशान हैं। शनिवार को चालकों का एक दल मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन से मिला अपनी मांगों को ज्ञापन देकर मदद करने की गुहार लगाई है।

रिक्शा चालक सैकड़ों की संख्या में पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के सेक्टर-15 स्थित निवास पर पहुंचे। इस दौरान चालकों ने कहा कि तीन दिन से पुलिस कर्मी उन रिक्शाओं को पकड़ कर बंद कर रहे हैं, जिनके मालिकाना कागज नहीं हैं और न ही इनका रजिस्ट्रेशन है। शहर में लगभग 15 हजार ई-रिक्शा हैं, जिनमें अधिकांश के पास कागज नहीं हैं, शुरू में ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नहीं था, इसलिए किसी ने कागज संभाल कर नहीं रखे।

ई-रिक्शा चलाने वालों में महिलाएं तथा विकलांग व्यक्ति भी शामिल हैं। राजीव जैन ने ट्रैफिक पुलिस के उप अधीक्षक रमेश कुमार से टेलीफोन पर बात की और इसका समाधान करने का आग्रह किया। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि सरकार द्वारा सभी ई-रिक्शा चालकों को आईडी प्रदान की जा रही है, ताकि दुर्घटना की दशा में ई-रिक्शा चालकों की पहचान हो सके।

20 नवंबर को ई-रिक्शा चालकों के साथ पुलिस उप अधीक्षक से सेक्टर 26 स्थित कार्यालय में मिलेंगे और समस्या के समाधान का रास्ता निकालने के लिए बातचीत करेंगे। इस दौरान 11 सदस्यीय संघर्ष समिति का भी गठन किया गया, जिसमें राकेश कुमार, कृष्ण सैनी, नवीन, अमित, केशव, जावेद, सोनू, मुकेश, दीपू, रवि, भीम सिंह, सोनू झा शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/वीरेन्द्र