यमुनानगर : खनन कारोबारी गुरप्रीत सिंह के ठिकाने पर ईडी का छापा
-खनन के फर्जी ई वे बिलों को लेकर टीम कर रही है जांच
-मूलरूप से झारखंड का निवासी है गुरप्रीत सिंह
यमुनानगर,9 जनवरी (हि.स.)। खनन से जुड़े कारोबारियों पर प्रवर्तन विभाग (ईडी) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। यमुनानगर में पिछले पांच दिन तक चली प्रवर्तन विभाग की छापेमारी के बाद मंगलवार सुबह फिर से एक बार प्रवर्तन विभाग की टीम पहुंची। इस टीम ने यहां खनन से जुड़े कारोबारी जगाधरी के हुड्डा सेक्टर-17 के निवासी गुरप्रीत सिंह सब्बरवाल के यहां छापा मारा। यह कार्रवाई खनन के ई-वे के फर्जी बिलों को लेकर की गई। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई चल रही थी।
जठलाना खनन घाट के ठेके को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। मूलरूप से झारखंड निवासी गुरप्रीत के नाम यमुनानगर के जठलाना के घाट नंबर14 की रॉयल्टी को लेकर जठलाना पुलिस के खिलाफ भी सीएम विंडो पर शिकायत मिल चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी से 8 जनवरी तक यमुनानगर में खनन के बड़े कारोबारी और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उसके सहयोगियों के यहां प्रवर्तन विभाग ने छापा मार कर कार्रवाई की थी। इसके बाद प्रवर्तन विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर को इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उसके सहयोगी कुलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन विभाग की कार्रवाई के दौरान दिलबाग सिंह के ठिकाने से पांच करोड़ नकद, 5 किलो सोना, 138 विदेशी शराब की बोतलें, 4 राइफल, 308 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। यह मामला यमुनानगर जिले में अवैध खनन से जुड़ा हुआ था। प्रवर्तन विभाग के पास मनी लॉंड्रिंग के जरिए काला धन इकट्ठा किए जाने की जानकारी थी। इसी आधार पर दिलबाग सिंह और उसके सहयोगियों के यहां पर छापा मारा गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव/सुनील