जींद : हीट वेव और भीष्ण गर्मी को लेकर प्रशासन ने गांवों में करवाई मुनादी

 


जींद, 31 मई (हि.स.)। हीट वेव और भीष्ण गर्मी को लेकर प्रशासन ने गांवों में मुनादी शुरू करवा दी है। वहीं शुक्रवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पंचायती राज विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली निगम व पशुपालन विभाग आदि सभी प्रमुख विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे लू से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

पेयजल व बिजली आदि समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए। लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल व बिजली मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अपने-अपने विभाग की गतिविधियों के माध्यम से लोगों को हीट वेव से बचाव के प्रति जागरूक भी करें। आमजन के साथ-साथ पशु व पक्षियों के लिए भी पानी का प्रबंध करना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों के साथ-साथ पशुधन को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं वे जनस्वास्थ्य विभाग के साथ संपर्क कर गांवों में प्याऊ पर पानी का प्रबंध रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव