शराबी युवक पड़ोस के घर में घुसा, महिला से की छेड़छाड़

 


फतेहाबाद, 17 जून (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में एक शराबी युवक पड़ोस के घर में घुस गया और वहां महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। इस बारे में पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।

सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में राजनगर, टोहाना निवासी महिला ने कहा है कि रविवार दोपहर को वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसका पड़ोसी बिट्टू शराब के नशे में धुत होकर उसके मकान में घुस आया और उसके परिवार वालों के बारे में पूछा। इसके बाद उसने बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वह भागकर पड़ोसी के घर में चली गई। उक्त युवक वहां भी पहुंच गया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में महिला ने इस बारे में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/दधिबल