सोनीपत: मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को हेरोइन समेत गिरफ्तार
सोनीपत, 23 अगस्त (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट कुंडली की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ
तस्करी के मामले में एक आरोपी को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कृष्ण
निवासी इंडियन कॉलोनी, सोनीपत के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात को सहायक उप निरीक्षक विक्रम और
उनकी टीम गोहाना बाईपास पर गश्त कर रही थी, जब उन्हें सूचना मिली कि कृष्ण हेरोइन बेचने
की फिराक में है। वह इंडियन कॉलोनी में आटा चक्की के पास देखा गया था। पुलिस ने मौके
पर पहुंचकर कृष्ण को देखा, जो पुलिस वाहन देखकर भागने की कोशिश करने लगा। कुछ ही कदमों
पर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर कृष्ण की जीन्स की दाहिनी जेब से एक प्लास्टिक
की पन्नी में हेरोइन बरामद हुई। पन्नी सहित हेरोइन का वजन 5.94 ग्राम पाया गया। इस
मामले में सोनीपत शहर थाने में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया
है। सहायक उप निरीक्षक संदीप और उनकी टीम ने शुक्रवार को आरोपी
कृष्ण को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA