यमुनानगर: नशा तस्कर साढ़े 4 लाख रूपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार
-पुलिस ने लिया दो दिन का रिमांड
-बुलेट बाइक भी हुई बरामद
-पहलवानी छोड़कर करने लगा था नशे का कारोबार
यमुनानगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो यमुनानगर की टीम ने नशा तस्कर से 141 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार का लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में पेश कर उसका दो दिन का रिमांड लिया गया है। बाजार में हेरोइन की कीमत साढ़े 4 लाख रूपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आने वाले राजमार्ग पर नाका लगाकर एक बाइक सवार को शक होने पर रोका। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 141 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी के पहचान परवेज निवासी शांति कालोनी, चिट्ठा मंदिर यमुनानगर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पर कई केस कोर्ट में विचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान और भी खुलासा होने की संभावना है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत साढ़े 4 रूपये बताई जा रही है। परवेज पहले पहलवानी करता था और इसके पिता भी पहलवानी करते थे। फिर यह पहलवानी छोड़कर यह नशे की तस्करी करने लगा। यह उत्तर प्रदेश से नशा लाकर यहां अपने गुर्गों के माध्यम से बेचता था। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने इसके पास से बुलेट बाइक भी बरामद की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव