यमुनानगर: पुलिस की तानाशाही के विरोध में कैमिस्ट्स ने किया प्रदर्शन

 


यमुनानगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस की तानाशाही व जबरन दवाई विक्रेता दुकानदार को गिरफ्तार करने के विरोध में सोमवार को जिला यमुनानगर कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में कैमिस्ट दुकानदारों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

जिला प्रधान मंजीत शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले शहर के प्यारा चौक पर स्थित मां वैष्णो मेडिकल हाल के संचालक को पुलिस ने बिना कुछ बताए उठा कर ले गई। उस पर झूठा केस बनाकर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। उन्होंने पुलिस की जबरन तानाशाही और गुंडागर्दी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस सीधे तौर पर कोई कार्रवाई नही कर सकती। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को कोई भी जांच करनी थी तो मौके पर ड्रग विभाग को बुलाना चाहिए था। जबकि पुलिस ने बिना कुछ बताए उसकी दुकान पर ताला लगाकर दुकान की चाबी भी अपने पास रख ली।

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस का क्या भरोसा,खुद पुलिस किसी भी तरह से फंसाने के लिए कुछ भी कर सकती है। दुकान में रखी नगदी से भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कल दुकान संचालक की कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उसकी दुकान की भी जांच की गई है जिसमें कोई भी अवैध रूप से नशीली दवाइयां या गलत बिल का माल नही पाया गया।

उन्होंने कहा कि किसी भी फर्जी डॉक्टर के नाम लेने से इस तरह की कार्रवाई कैसे सही हो सकती है जबकि उस फर्जी डॉक्टर से कोई भी सबूत ही नही मिला। मात्र नाम लेने से तो किसी को गिरफ्तार नही किया जा सकता है। यह सरासर पुलिस की गुंडागर्दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह से दुकानदारों को अपना काम चलाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही दुकानदार को ना छोड़ा गया तो जिले के सभी 1500 से अधिक दुकानदार आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कैमिस्ट शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव