यमुनानगर: नशे के विरुद्ध हुआ 64वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

 












-पीएम श्री राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंडौली में हुआ कार्यक्रम

-500 से अधिक बच्चों ने कार्यक्रम में लिया भाग

यमुनानगर, 16 नवंबर (हि.स.)। यमुनानगर के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडौली में नशे के विरुद्ध गुरुवार को एक दिवसीय 64वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवम पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशा निर्देशों एवं मार्गदर्शन में हरियाणा के गांव-गांव तक नशा मुक्ति का सन्देश भी पहुँचाया जा रहा है। प्रतिदिन वह हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं। विशेष बात है कि वह साइकिल पर गाँव-गांव जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हैं। उन्होंने बताया कि आज यमुनानगर के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडौली में नशे के विरुद्ध गुरुवार को एक दिवसीय 64वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के 518 विद्यार्थियों एवं 24 शिक्षकों ने भाग लिया।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि उनका साइकिल पर गाँव-गाँव तक नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट है कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रतिबंधित नशों के लिए विशेष रूप बनाये गए एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत अफीम, चरस, चिट्टा, स्मैक, कोकीन, ब्राउन शुगर, नशीले टीके और गोलियां आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। यदि कोई इस प्रकार का नशा बेच रहा है तो ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर निर्भीक होकर गुप्त सूचनाएं दें। उन्होंने कहा कि नशे के व्यापार में संलिप्त अपराधी युवा पीढ़ी को नशे की लत में डालने का कार्य कर रहे हैं। जिनका स्थान केवल और केवल जेल है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनेक प्रश्न किए और विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जीवन में किसी प्रकार का नशा नहीं करने की शपथ भी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव