लखपति दीदी योजना में आय बढ़ाने के लिए महिलाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण : देवेंद्र बबली
ड्रोन दीदी सीमा रानी ने उड़ाकर दिखाया ड्रोन, मंत्री ने महिलाओं को करोड़ों के चैक किए वितरित
फतेहाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सरकार द्वारा पूरे देश में स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वह प्रति वर्ष एक लाख रुपए से अधिक कमा सकें।
पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बुधवार को गांव पारता में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पश्चिमी बंगाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया व सुनाया गया। कार्यक्रम में ड्रोन दीदी सीमा रानी ने ड्रोन उड़ाकर दिखाया और उस पर किस प्रकार से काम कर सकते है, इसकी विस्तृत जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीसीएल के चार करोड़ 64 लाख और सीसीएफ के 37 लाख रुपये के चेक वितरित किए। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हाल ही में लखपति दीदी पहल कार्यक्रम की शुरूआत की गई है जिसमें स्वयं सहायता समूह की ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया जाना है जिन्होंने स्वयं सहायता समूहों में जुडक़र विभिन्न रोजगार शुरू करके अपने परिवार की आमदनी सालाना एक लाख रुपये व इससे अधिक तक बढ़ोतरी की गई है। ऐसी महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए उनको प्रशिक्षण दिया जाना है ताकि महिलाएं अपनी आजीविका में बढ़ोतरी कर सके।
फतेहाबाद में 3917 महिला स्वयं सहायता समूह गठित
पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन फतेहाबाद के तहत जिले के सभी खंडों में कुल 3917 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है जिसमें जिले के 39281 ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को जोड़ा जा चुका हैं। स्वयं सहायता समूहों का निर्माण और संवर्धिकरण कर 284 महिला ग्राम संगठनों का गठन किया गया है तथा इन ग्राम संगठनों को मिलाकर जिले में कुल 14 महिला क्लस्टर संगठन अब तक बनाए जा चुके हैं जिसके माध्यम से ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को आर्थिक ,सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त किया है। मिशन की तरफ से फतेहाबाद जिले के 3382 स्वयं सहायता समूहों को 422.95 लाख रूपये रिवालविंग फंड के रूप में दिये जा चुके है तथा 276 ग्राम संगठनों को 1271 लाख रूपये दिए गये हैं। फतेहाबाद जिले में स्वयं सहायता समूह से 11 हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन महिलाओं को चयनित कर प्रशिक्षण करवाकर आजीविका के साधनों से जाड़ों जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है तथा फतेहाबाद जिले में लगभग 8 हजार लखपति दीदी को चयनित किया जा चुका है। जिले में 2 ड्रोन दीदी को प्रशिक्षित करवाकर उन्हें ड्रोन दिए गए है। फतेहाबाद में सांझा बाजार हेतु दुकाने तैयार की जा चुकी है। इस मौके पर उपायुक्त राहुल नरवाल, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, तहसीलदार नवनीत, बीडीपीओ हुक्म चन्द, विनोद बबली, सरपंच पारता मनप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन