जींद: राज्य प्रधान पर दर्ज मुकदमें रद्द करवाने को लेकर पांच फरवरी को करेंगे प्रदर्शन

 


जींद, 31 जनवरी (हि.स.)। ऑल चालक व मालिक एकता मंच जींद का धरना ड्राइवर विरोधी काले कानून के विरोध में बुधवार को 25वें दिन भी खटकड़ टोल प्लाजा पर जारी रहा। धरने की अध्यक्षता भागल सिंह व संचालन आजाद पांचाल ने किया। देश व प्रदेश में चल रहे ड्राइवर, ट्रांसपोर्टर व मलिकों के आंदोलन की बीजेपी सरकार लगातार अनदेखी कर रही है। जिसका खामियाजा आने वाले समय में भाजपा सरकारों को भुगतना पड़ेगा।

खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे धरने में मौजूद लोगों ने आवाज में आवाज मिलाते हुए सरकार से मांग की कि आगामी बजट सत्र में ड्राइवर विरोधी श्हिट एंड रन रूपी काले कानून को रद्द किया जाए। ऑल ड्राईवर कल्याण संघ के राज्य प्रधान मोहम्मद सरताज को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए और उनके ऊपर बनाए गए झूठे मुकदमे रद्द किए जाएं। इसी को लेकर पांच फरवरी को जींद में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सरताज को भाजपा सरकार ने ड्राइवर के आंदोलन को दबाने के लिए झूठे मुकदमे बना कर जेल में डाला हुआ है, जिसे ड्राइवर समाज सहन नहीं करेगा। ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है। इन प्रदर्शनों में आम जनता सहित चालकों एवं वाहनों के मालिक हिस्सेदारी करेंगे।

उन्होंने मांग की कि हिट एंड रन कानून को निरस्त किया जाए। देश के 22 करोड़ चालकों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय चालक आयोग का गठन किया जाए। राष्ट्रीय चालक दिवस की घोषणा की जाए और सरकारी कैलेंडर में लागू किया जाए। इस अवसर पर महावीर पेगां, प्रदीप शर्मा, सीटू के जिला सचिव कपूर सिंह, उचाना ट्रक यूनियन के प्रधान ईश्वर श्योकंद, आल चालक एवं मालिक एकता मंच के संयोजक नरेंद्र बुआना नरेंद्र खर्ब, धर्मपाल शर्मा, राजेश प्रधान, आजाद पांचाल, बलराज शर्मा, प्रधान कृष्ण चहल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव