यमुनानगर: सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में उतरे ड्राइवर, हाइवे पर धरना

 










-- किशनपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन के लिए बैठे ड्राइवर

--बोले जब तक कानून वापस नहीं तब तक नहीं चलाएंगे गाड़ियां

यमुनानगर, 1 जनवरी (हि.स.)। नये संशोधित सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में सोमवार को क्षेत्र के ड्राइवरों ने खंड प्रताप नगर के किशनपुरा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दिया। यूनियन के आदेश पर ड्राइवरों ने यहां अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया। ड्राइवर वाहन चालकों को समझा कर भेज रहे हैं कि सभी ड्राइवर आंदोलन का हिस्सा बने या फिर अपनी गाड़ियां अपने घर खड़ी करें। कल से अगर कोई ड्राइवर अपने वाहन के साथ सड़क पर दिखा तो ड्राइवर उसका विरोध करेंगे और अपने जान माल के नुकसान का जिम्मेदार खुद वाहन चालक होगा।

सोमवार से सरकारी व निजी ड्राइवर यूनियन सड़कों पर उतरना शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से ड्राइवरों द्वारा सभी को सूचित किया जा रहा है कि सभी ड्राइवर कानून को समझें और अपनी सुरक्षा के लिए आगे आए। किशनपुरा खिजराबाद के पास धरने पर बैठे ड्राइवर वाहन चालकों को रोककर उनको कानून के बारे में बता रहे हैं कि यह कानून ड्राइवरों के खिलाफ है इसलिए सभी एकजुट हो और इस कानून को वापस कराने में सहयोग करे।

किशनपुरा धरने पर बैठे ड्राइवर यूनुस, निर्मल, साहिल, शमशाद नौशाद राहुल विक्की विजय आदि का कहना है कि यदि कानून में सरकार ने जल्द संशोधन नहीं किया तो हम वाहनों का संचालन नहीं कर पाएंगे। उनका कहना है कि ड्राइवर को सजा देने का अधिकार पहले ही न्यायालय के पास सुरक्षित है। उनका कहना है कि कोई भी ड्राइवर जानबूझकर हादसे को अंजाम नहीं देता। संशोधित कानून से वाहन चालकों के साथ-साथ उनके परिवार के साथ भी गलत होगा। ऐसे में यह कानून ड्राइवरों के लिए जी का जंजाल बनेगा। इसलिए सरकार इस काले कानून को तुरंत वापस ले।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव