हिसार : हिट एंड रन कानून के खिलाफ सर्व चालक कल्याण संघ हुआ मुखर

 


कानून को 22 करोड़ चालकों के गले में फंदा डालने वाला कानून बताया

आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आंदोलनकारी चालकों के साथ : मनोज राठी

हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। सर्व चालक कल्याण संघ ने केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए नए हिट एंड रन कानून को तुरंत वापिस लिए जाने की मांग की है। संघ ने मंगलवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और इस कानून को चालकों के गले में फांसी के फंदे के समान बताया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मनोज राठी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए चालकों ने मंगलवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नया कानून पूरी तरह से चालक विरोधी है। सरकार ने इस कानून के माध्यम से देशभर के 22 करोड़ चालकों के गले में फांसी का फंदा डाल दिया है। वास्तव में देखा जाए तो न तो चालक कोई दुर्घटना करके खुश है और न ही भागकर खुश है लेकिन परिस्थितिवश उसे भागने को मजबूर होना पड़ता है। अगर वह मौके पर रहता है तो एकत्रित भीड़ उसे मौत के घाट उतार सकती है। ऐसे में सरकार को ये कानून वापिस लेना चाहिए।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राठी ने कहा कि सरकार ने इस कानून के माध्यम से देशभर के करोड़ों चालकों का कारोबार छीनने का प्रयास किया है, जो निंदनीय है। चालक चाहे वह बस का हो, ट्रक का हो या अन्य किसी वाहन का, वह दुर्घटना से बचने का प्रयास करता है। चालक भी एक सामाजिक व्यक्ति है, वह घर परिवार से जुुड़ा होता है, भला वह किसी की जान कैसे ले सकता है। फिर भी यदि कोई दुर्घटना हो जाती है चालक संबंधित के घर जाकर माफी भी मांगता है और उसे हकीकत बताता है कि दुर्घटना किस कारण से हुई। कई बार ऐसे मामले आते हैं, जिसमें चालक की कोई गलती भी नहीं होती। ऐसे में केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह इस कानून को तुरंत वापिस लें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आंदोलन कर रहे चालकों के साथ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव