हिसार: चलती कार में लगी आग, चालक फौजी ने कूदकर बचाई जान

 


हिसार, 18 जून (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव बास अनाज मंडी के पास मंगलवार को एक चलती कार में आग लग गई। अचानक कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना बास दमकल विभाग को दी जिस पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आधी से ज्यादा कार जल चुकी थी। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कार चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

उगालन गांव निवासी आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात अजीत फौजी ने बताया कि वह मंगलवार को घर से हिसार कैंट पर ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। बास में पहुंचकर अनाज मंडी के सामने स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर गाड़ी में डीजल डलवाने के लिए रुका तो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उसे बताया कि कार के इंजन में आग लगी हुई है। कार कर में लगी आग को देखकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कार चालक अजीत फौजी को कहा कि कार के अगले हिस्से में आग लगी हुई है जल्दी से गाड़ी को बाहर निकालो। उसके बाद उन्होंने तुरंत कार को पेट्रोल पंप से निकालकर भिवानी चंडीगढ़ रोड पर खड़ा कर दिया। इसके बाद कार धू धू कर जलने लगी। अजीत फौजी ने हिम्मत जुटाकर आर्मी का आई कार्ड कार से निकाला, जलती कार को वहीं पर छोड़कर तुरंत बस पकड़ कर ड्यूटी के लिए चल पड़े। उन्होंने कहा कि उनके लिए कार से ज्यादा जरूरी उनकी ड्यूटी है।

घटनास्थल के आसपास खड़े लोगों ने अजीत फौजी का अपनी ड्यूटी व जान खतरे में डालकर कार से निकले गए आर्मी के आई कार्ड के प्रति समर्पण को देखकर लोगों ने अजीत फौजी को सैल्यूट कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना बास पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। इस दौरान वहां से गुजर रही जेसीबी मशीन ने मिट्टी डालकर कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन कार के अंदर इंजन में लगी आग नहीं बुझी। उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी में आकर आग पर काबू पाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव