यमुनानगर: निर्माणाधीन पुल से गिरने से चालक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

 


यमुनानगर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। यमुनानगर के खजूरी रोड पर गांव करेहड़ा खुर्द के नजदीक निर्माणाधीन पुल से गिरने के कारण कंपनी में ही कार्यरत ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में भिजवा दिया। मृतक की पहचान सतीश कुमार (50) निवासी हिसार जिला के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार को यह जानकारी देते हुए डायल 112 के एसपीओ अशोक कुमार ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे के करीब सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सतीश कुमार का शव पुल के नीचे पड़ा था। प्रथम दृष्टया में लगता है कि यह रात को पुल के ऊपर बैठा था और इसकी गिरने से मौत हो गई है। पुल के ऊपर उसका मोबाइल, शराब की बोतल और कुछ खाने का सामान भी मिला है।

कंपनी के मालिक गौरव ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे है और काम करने वालों से सारी जानकारी प्राप्त कर रहे है। सदर थाना पुलिस के जांच अधिकारी रेशम सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया गया। मृतक सतीश हिसार जिले का रहने है और इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। परिजन के आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग