फतेहाबाद: ट्रक और किराये के 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर चालक हुआ फरार
फतेहाबाद, 7 नवम्बर (हि.स.)। जिले से एक ट्रक चालक द्वारा 1 लाख 20 हजार किराया और ट्रक लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। ट्रक मालिक का आरोप है कि जब उसने गाड़ी और पैसे वापस मांगे तो चालक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में भूना पुलिस ने सोमवार को आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रहनखेड़ी निवासी काबल सिंह ने कहा है कि उसके पास एक ट्रक है और पिछले 10 महीनों से उसके पास अमीर अहमद निवासी काकापुरा, पुलवामा ड्राईवर का काम करता था। 7 अक्टूबर को वह कानपुर से ट्रक लेकर उसके गांव आया था। उस समय ड्राईवर के पास गाड़ी का किराया 1 लाख 20 हजार रुपये भी था।
काबल सिंह ने कहा कि उसने अमीर अहमद को गाड़ी को बाहर खड़ा करने और सुबह हिसाब करने की बात कही। रात को चालक ट्रक व गाड़ी के किराये के 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर चला गया। उसने गाड़ी में लगा जीपीएस भी काट दिया और फास्ट टैग भी बंद करवा दिया। जब उसने चालक को फोन किया तो उसने कहा कि वह आगरा से आलू लोड कर रहा है, तो कभी कहता है वह जम्मू चला गया, तो कभी कहता वह दिल्ली में है।
काबल सिंह ने आरोप लगाया कि अब चालक अमीर अहमद ने गाड़ी और किराये के पैसे वापस करने से मना कर दिया है। ट्रक और पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस बारे चालक अमीर अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव