कैथल: डॉ. सुखदेव कुंडू ने गुरुद्वारा में नवाया शीश, लोगों से मांगा सहयोग

 


कैथल, 3 अगस्त (हि.स.)। कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को डॉ. सुखदेव कुंडू ने कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव मंडवाल में गुरुद्वारा में माथा टेका और सर्व जनहित की कामना की। डॉ. सुखदेव कुंडू ने कहा कि गांव के लोग बिना किसी जाति और धर्म के भेदभाव के गांव में प्रेम भावना से रहते हैं।

प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद गांव में तेजी से विकास हुआ है।‌ गांव मंडवाल भी विकास से अछूता नहीं रहा है। भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। जिस तरह सरकार ने युवाओं को बिना खर्ची पर्ची नौकरिया दी है।

उससे प्रदेश में लोगों का भाजपा सरकार पर विश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर समाजसेवी डा. बलजीत सिंह, रविदास मंदिर के प्रधान सुनील, स. गुरबाज सिंह, ब्लॉक समिति राजोद के सदस्य स. हरदीप सिंह, डा. हरमिंदर सिंह व पंच स. दीपक सिंह,स. दलेर सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / संजीव शर्मा