सोनीपत: डा. मनोज ने मतगणना की तैयारियों को लेकर बिट्स मोहाना का दौरा किया
-स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केद्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए उपायुक्त ने दिशा-निर्देश दिए
सोनीपत, 11 मई (हि.स.)। लोकसभा सोनीपत चुनाव के लिए मतगणना प्रक्रिया बिट्स मोहाना की जानी है इसी के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर बिट्स मोहाना का दौरा किया। वहां छह विधानसभाओं की मतगणना के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे पहले बैल्ट पेपर की गिनती के लिए बनाए गए मतगणना केन्द्र में गए और कहा कि यहां 06 कैमरे लगवाएं जाएं। स्टोंग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। स्ट्रोंग रूम में एंट्री केवल एक ही मार्ग से होनी चाहिए। खिड़कियों एवं अनावश्यक दरवाजों को इंटों की दीवारों से बंद किया जाए।
स्ट्रॉन्ग रूम में मशीनों को बूथ वाईज मार्किंग करवाएं, बिजली निगम सभी मतगणना केन्द्रों में बिजली की उचित व्यवस्था करे ताकि कैमरे 24 घण्टे चलते रहे। ईवीएम मशीनों को यहां रखा जाए तो सभी पार्टियों के कैंडेंट के लिए बैठने के लिए टेन्ट की व्यवस्था की जाए डीआईओ उसमें एक एलसीडी लगवाएं ताकि कैमरों के माध्यम से सभी स्ट्रॉन्ग रूम की तस्वीर उस एलसीडी पर चलती रहे। मतगणना केन्द्रों पर पहुंचने के लिए अलग-अगल साईन बोर्ड लगवाएं। एसडीएम अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन प्रशांत कौशिक, डीआईओ विशाल सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव