हिसार : भारतीय चिकित्सा परिषद सदस्य चुनाव में कुलदीप कुमार ने नामांकन भरा
आयुर्वेदिक चिकित्सकों के हकों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा
हिसार, 01 जनवरी (हि.स.)। भारतीय चिकित्सा परिषद हरियाणा के सदस्य के चुनाव
के लिए चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप कुमार ने पंचकुला में
सेक्टर 3 स्थित भारतीय चिकित्सा परिषद हरियाणा के रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचकर
नाम भरने के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। डॉ. कुलदीप कुमार सूर्या हॉस्पिटल,
बरवाला के डायरेक्टर हैं।
चुनाव के लिये आयुर्वेदिक चिकित्सक 21 फरवरी से 20 मार्च तक मतदान कर सकेंगे।
इसमें हरियाणा के लगभग 12 हजार आयुर्वेदिक चिकित्सक मतदान करेंगे। चुनाव के नियमानुसार
हर चिकित्सक को एक माह के दौरान डाक द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय में लिखित में अपना
मत भेजना होता है। 21 मार्च को मतगणना करके परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। हरियाणा से
सात सदस्यों को चुना जाना है।
डॉ. कुलदीप कुमार पिछले कई वर्षों से आयुर्वेदिक चिकित्सकों
के हकों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और आयुष डॉक्टरों को बेसिक सैलरी दिलाने मे बहुत
संघर्ष किया था। डॉ. कुलदीप कुमार ने नामांकन भरने के बाद गुरुवार काे कहा कि आने वाले समय में
आयुर्वेदिक चिकित्सकों के हकों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस मौके पर डॉ. कुलदीप के
साथ एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. मंजीत श्योकंद, डॉ. सुनील सचिव नीमा हिसार, डॉ. रमन, डॉ.
नकुल शर्मा, डॉ. रोबिन मदान आदि चिकित्सक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर