हिसार : सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. भंवर लाल ने किया नाकों का निरीक्षण

 


हिसार, 24 सितंबर (हि.स.)। सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. भंवर लाल ने विधानसभा आदमपुर के गांव बालसमंद स्थित संवेदनशील बूथ नंबर 173 व 174 तथा राजस्थान बॉर्डर के समीप एफएसटी और एसएसटी टीमों द्वारा गांव बालसमंद, घुड़साल, मोडाखेड़ा तथा चुली बागड़ियान में लगे इंटर स्टेट नाकों का निरीक्षण किया। इससे क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पूर्णत अनुपालना सुनिश्चित की जा सके तथा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि एवं उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर कड़ी नजर रखी जा सके।

सामान्य पर्यवेक्षक ने मंगलवार को इस दौरान एसएसटी टीम की कार्यप्रणाली की जांच कर, हर समय अलर्ट रहने तथा सभी वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने खुद भी गाड़ियों की जांच की। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि वे वाहनों की चेकिंग के समय वाहन चालकों एवं यात्रियों के साथ शालीनता बरतें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जरा भी ढील न बरतें। एफएसटी एवं एसएसटी के नाकों एवं मूवमेंट में औचकता का विशेष ध्यान रखें, ताकि संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर