पानीपत के युवक को डंकी रूट से विदेश भेजा, परिजनाें से संपर्क टूटा

 


पानीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में विदेश भेजने के नाम पर ठगी और अवैध रूप से सीमा पार कराने का एक और मामला सामने आया है। पानीपत के शिमला-मुलाना गांव की महिला मीना ने करनाल के एक एजेंट पर धोखाधड़ी, मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी करवाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाये हैं। मीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करनाल के गांव गंगाटेहड़ी के कुलदीप सिंह ने उन्हें और उनके पति सुनील कुमार को बताया था कि वह एक रजिस्टर्ड एजेंट है। उसने धोखाधडी कर 76 लाख रुपए में दोनों को अमेरिका भेजने, वहां ग्रीन कार्ड और टीचर की नौकरी दिलवाने का सौदा तय किया। आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि पूरा पैसा अमेरिका पहुंचने के बाद ही देना होगा।

शिकायत के अनुसार, कुलदीप सिंह ने चालाकी से सुनील कुमार को पहले भेजने की बात कही। उसने वादा किया था कि सुनील को फ्लाइट से मेक्सिको भेजा जाएगा, लेकिन हकीकत में उन्हें दुबई और अजरबैजान के रास्ते सर्बिया भेज दिया गया। सर्बिया पहुंचते ही एजेंट के आदमियों ने सुनील से उनके 5 हजार यूरो और पासपोर्ट छीन लिए ओर सुनील को अन्य लोगों के साथ अमानवीय तरीके से ट्रालों में भरकर जंगलों के रास्ते अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराया। उसके पति को कई हफ्तों तक भूखा रख कर प्रताड़ित किया गया।

मीना ने पुलिस को बताया कि उसका पति सुनील कहां और किस हाल में हैं, परिवार को इसकी भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। पूछने पर एजेंट के आदमी वहां भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मीना देवी ने बताया कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो कुलदीप सिंह ने उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। आरोपी पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है। अब मीना ने एसपी को शिकायत दी, मीना देवी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आदेश पर पानीपत में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा